highlightUttarakhand

उपनल कर्मियों को प्रदेश सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, अब हर महीने मिलेगा प्रोत्साहन भत्ता

उत्तराखंड में सरकार ने उपनल कर्मियों को बड़ा तोहफा दिया है। अब हर महीने उपनल कर्मियों को प्रोत्साहन भत्ता दिया जाएगा। पहले उपनल कर्मियों को प्रोत्साहन भत्ता हर तीन महीने में दिया जाता था।

उपनल कर्मियों को सरकार का बड़ा तोहफा

प्रदेश में उपनल कर्मियों को हर महीने प्रोत्साहन भत्ता दिया जाएगा। उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण निगम लि. कर्मियों को सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। पहले उपनल कर्मियों तीन महीने में प्रोत्साहन भत्ता दिया जाता था। अब हर महीने प्रोत्साहन भत्ता तो दिया जाएगा लेकिन इसमें कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है।

हर महीने मिलेगा उपनल कर्मियों को प्रोत्साहन भत्ता

अब हर महीने उपनल कर्मियों को प्रोत्साहन भत्ता दिया जाएगा। 10 साल तक के अनुभव वाले कर्मियों को अब तक चार हजार 956 रुपये त्रैमासिक भत्ता दिए जाता था।

जबकि 10 साल से ज्यादा अनुभव वाले कार्मिकों को पांच हजार 989 रुपये त्रैमासिक प्रोत्साहन भत्ते के रूप में दिए जाते थे। लेकिन अब ये भत्ता हर महीने के अनुसार दिया जाएगा।

लंबे समय से की जा रही थी मांग

उपनल कर्मचारी संगठन लंबे समय से इसको लेकर मांग कर रहा था। इस संबंध में 18 अप्रैल को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में फैसला लिया गया था। जिसका अब शासनादेश जारी किया गया है। सरकार के इस फैसले के बाद प्रदेश में करीब 25 हजार उपनल कर्मियों को फायदा होगा।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button