कानपुर से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां एक धार्मिक आयोजन के दौरान 11 साल के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कार्यक्रम में झांकी सजाई गई थी। जिसमें एक 14 साल का नाबालिग लड़का हिन्दू देवी मां काली बना था और अन्य बच्चें को राक्षस बन कर उसके इर्द गिर्द थे। इन्हीं में से एक 11 साल के बच्चे की चाकू लगकर मौत हो गई।
त्रिशूल नहीं होने पर थमाया धारदार चाकू
ये घटना कानपुर के बिल्हौर क्षेत्र के बगियापुर गांव की है। मीडिया रिपोर्ट में मिली जानकारी के मुताबिक 1 मई को सुभाष सैनी नाम के शख्स के घर जागरण में शामिल होने के लिए गांव वाले इकट्ठा हुए थे। कार्यक्रम के आखिर में बच्चों की एक झांकी सजाई गई थी। इसमें मोहल्ले के ही एक लड़के को मां काली के रुप में सजाया गया था। उसके सामने घर वालों ने एक 11 साल के बच्चे के राक्षस बनाकर उसके सामने खड़ा कर दिया। आसपास राक्षस की कॉस्टयूम में कुछ और बच्चे भी थे। लेकिन मां काली के हाथ में देने के लिए त्रिशूल नहीं मिला। ऐसे में लोगों ने मां काली बने लड़के के हाथ में धारधार चाकू दे दिया।
गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज
झांकी में एक्टिंग करते हुए इसी चाकू को उसने 11 साल के बच्चे के गर्दन पर रख दिया। चाकू में धार तेज थी, लेकिन किसी को भी सुरक्षा की सुध नहीं थी। लोग झांकी की तारीफ कर रहे थे और तभी अचानक जानलेवा हादसा हो गया। घटना के बाद चारों ओर हड़कंप मच गया। घायल बच्चे के माता-पिता उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन जब तक डॉक्टर इलाज शुरु करते उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में धारा 304 के तहत गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है। साथ ही 14 साल के बच्चे को गिरफ्तार कर लिया है। उसे किशोर न्यायालय में पेश किया जाएगा।



