मार्वल स्टूडियोज की हर एक फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतज़ार करते है। ऐसे में मचअवेटेड फिल्म ‘द मार्वल्स’ का मेकर्स ने नया ट्रेलर रिलीज़ किया है। ट्रेलर में कैप्टन मारवल और मिस मारवल एक साथ दिखाई देते है। वो दोनों एक साथ दुनिया को बचाते हुए दिखाई दिए।
एक्शन से भरपूर है फिल्म का ट्रेलर
फिल्म के ट्रेलर में इमान तेयोना पैरिस,वेल्लानी, गैरी लुईस एक्शन करती हुई दिखाई दे रही है। इस फिल्म का निर्देशन निया डकोस्टा द्वारा किया गया है। फिल्म एक्शन और ड्रामा से भरपूर होने वाली है। दर्शकों द्वारा ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है।
बता दें की फिल्म ‘द मार्वल्स’ एक सुपरहीरो फिल्म है। फिल्म में अभिनेत्री लार्सन कैरोल डैनवर्स अपने पुराने रोल कप्तान मार्वल में नज़र आएंगी। इस फिल्म में पहली बार कैप्टन मारवल और मिस मारवल एक दूसरे से मिलेंगे।
इस दिन फिल्म होगी रिलीज़
इस फिल्म में ब्री लार्सन कप्तान मार्वल की भूमिका में नज़र आएंगी। इस फिल्म में वो मुख्य किरदार निभा रही है। उनके अलावा इमान वेल्लानी यानी की मिस मार्वल और मोनिका रामब्यू भी मुख्य भूमिका में नज़र आएंगी। ये फिल्म 10 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी।