सुदीप्तो सेन के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ का जब से ट्रेलर रिलीज़ हुआ है। तब से फिल्म विवादों के घेरे में आ गई है। फिल्म की कहानी को लेकर काफी विवाद हो रहा है। तो वहीं केरल की सरकार फिल्म को बीजेपी का प्रोपगेंडा बोल रही है।
इस फिल्म की कहानी 32000 लड़कियों पर आधारित है। जिनका धर्म परिवर्तन कर वो आतंकी संगठन आईएसआईएस(ISIS) के चंगुल में फंस जाती है। अब इसी फिल्म को लेकर शशि थरूर ने एक ट्वीट किया है
फिल्म को लेकर हो रहे है विवाद
हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ था। जिसमें आतंकी संगठन में फंसने वाली लड़कियों के आकड़ों को लेकर काफी विवाद हुआ था। कांग्रेस पार्टी भी फिल्म के ट्रेलर के बाद से ही आकड़ों पर जमकर आपत्ति जता रही है। अब शशि थरूर ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
शशि थरूर ने पहले पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था की ये आपके केरल की कहानी है हमारे नहीं। लेकिन अब शशि ने एक और ट्वीट किया है। उन्होंने फिल्म को लेकर एक चैलेंज दे डाला। उन्होंने कहा की 32000 लड़किया धर्म परिवर्तन कर सीरिया गई। इस बात को साबित करिए। अपने सबूत जमा करके चैलेंज को पूरा करे और एक करोड़ रूपए ले जाए।
शशि थरूर ने ट्ववीट कर दिया चैलेंज
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने लिखा जो भी व्यक्ति केरल में 32 हज़ार महिलाओं के धर्म परिवर्तन की बात कह रहे है। उनके लिए पैसे कमाने का अच्छा मौका है। क्या वो ये चैलेंज एक्सेप्ट करेंगे या फिर उन लोगों के पास सबूत नहीं है क्योकि ऐसा कुछ नहीं हुआ था। इसके साथ ही ट्वीट में उन्होंने हैशटेग ‘नोट आर केरल स्टोरी’ दिया है।