Entertainment

ऑफ एयर होने जा रहा है ‘द कपिल शर्मा शो’, ये टैलेंट शो लेगा कॉमेडी किंग की जगह

काफी सालों से  चर्चित कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। कपिल और उनकी टीम हर शनिवार और रविवार कॉमेडी का डोज़ देने टीवी पर आते है। लेकिन अब ये शो ऑफ एयर होने जा रहा है। खबरों के अनुसार शो का आखिरी एपिसोड लगभग फाइनल हो चुका है। कॉमेडी शो के ऑफ एयर होने के बाद ये शो लोगों का मनोरंजन करेंगा।

ये होगा शो का लास्ट एपिसोड

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सनी देओल और अमीषा पटेल कपिल शर्मा शो के आखिरी एपिसोड में आएंगे। दोनों ही सुपरस्टार अपनी आने वाली फिल्म  ‘गदर 2’ को प्रमोट करने आएंगे। इसके बाद शो ‘द नाइट मैनेजर’ के सीक्वल का प्रमोशन करने अभिनेता अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर शो का हिस्सा बनेंगे।

इन कलाकारों के साथ शूट किए गए एपिसोड शो के आखिरी एपिसोड होंगे। बता दें की कपिल शर्मा और उनकी टीम यूएसए शो करने जा रहे है। जिसके लिए वो एक महीना यूएसए में रहेंगे। इसी वजह से शो ऑफ एयर हो रहा है। 

‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ लेगा शो की जगह 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शो के आखिरी एपिसोड लगभग पूरे हो चुके है। आखिरी एपिसोड 2 जुलाई या 9 जुलाई को दिखाया जाएगा। द कपिल शर्मा शो के ऑफ एयर होने के बाद  इंडियाज गॉट टैलेंट शो को रिप्लेस करेगा। टैलेंट के इस शो को  शिल्पा शेट्टी, किरण खेर और बादशाह जज करेंगे।

बता दें की पिछले सीजन में शो के एक जज आदिपुरुष के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर भी थे। लेकिन विवाद के चलते उन्हें इस बार के सीजन से हटा दिया।

यूएस में शो करेंगे कपिल

हाल ही में सोशल मीडिया पर कपिल शर्मा ने अपने आने वाले टूर की जानकारी दी थी। कपिल ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया। जिसमें उनकी यूएस टूर की डीटेल्स थी। उनका पहला शो अमेरिका में 8 जुलाई को है। ‘द कपिल शर्मा शो’ इससे पहले भी ऑफ-एयर हुआ है। ऑफ-एयर होने के बाद सितंबर 2022 में शो ने एक नई शुरुआत की थी।

Back to top button