अल्मोड़ा से हल्द्वानी जाने वाले या हल्द्वानी से अल्मोड़ा जाने वाले यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। क्वारब पुल के पास हल्द्वानी-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग-87 पर मलबा आने के कारण गुरूवार को बाधित हो गया था।
अल्मोड़ा से हल्द्वानी आने-जाने का सफर हुआ मंहगा
गुरूवार को मलबा आने के कारण हल्द्वानी-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग-87 बाधित हो गया है। जिस कारण वाहनों को दूसरे रास्ते से भेजा जा रहा है। यातायात के लिए सड़क बंद होने के कारण वाहनों को रानीखेत के रास्ते से भेजा जा रहा है। वाहन घूमकर जाने के कारण किराया भी मंहगा हो गया है। यात्रियों को 100 से 200 रुपये अतिरिक्त किराया देना पड़ रहा है।
सफर हो गया और भी ज्यादा लंबा
हल्द्वानी-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग-87 बंद होने के कारण यातायात को डायवर्ट किया गया है। अल्मोड़ा से हल्द्वानी जाने वाले वाहन खैरना-रानीखेत, शहरफाटक-मोतियापाथर- खुटानी होते हुए जा रहे हैं। जिस कारण 50 किमी का फेरा बढ़ गया है। यात्रियों को बढ़े हुए किराए के साथ ही लंबा सफर तय करना पड़ रहा है।
गुरूवार देर रात मलबा आने के कारण हाईवे हो गया था बाधित
बता दें कि गुरूवार को देर रात मलबा आने के कारण क्वारब पुल के पास हाईवे बंद हो गया था। मलबा अभी तक नहीं हटाया जा सका है। जिसके कारण यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। टैक्सियां, केमू की बसें और रोडवेज की बसें घूमकर अल्मोड़ा पहुंच रही हैं।