highlightNational

ऐसी जगह छुपा कर ले जा रहा था सोना, जानकर चकराने लगेगा सिर

cm pushkar singh dhami

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने सोमवार को इम्फाल एयरपोर्ट पर पेट में सोने का पेस्ट रखकर ले जा रहे एक व्यक्ति को हिरासत में लिया। इस व्यक्ति ने करीब 900 ग्राम सोने का पेस्ट अपने मलाशय में छिपा लिया था जिसकी कीमत करीब 42 लाख रुपये है।

केरल के रहने वाले मोहम्मद शरीफ के पास से पुलिस को सोने के पेस्ट के चार पैकेट मिले हैं जिनका वजन 909 ग्राम था। जिस वक्त शरीफ को धरा गया वह एयर इंडिया विमान से इंफाल से दिल्ली जा रहा था।

रिपोर्ट के मुताबिक सीआईएसएफ के सब-इंस्पेक्टर बी दिल्ली ने जांच के दौरान पाया कि शरीफ के मलाशय के हिस्से में कुछ है। उसे सिक्योरिटी एरिया में ले जाया गया और पूछताछ की गई, लेकिन उसके जवाब संतोषजनक नहीं थे। इसके बाद अधिकारी उसे एक्स-रे के लिए ले गए जहां उसके मलाशय में गोल्ड का पता चला।

Back to top button