‘द एक्सोरसिस्ट’ और ‘द फ्रेंच कनेक्शन’ के जाने माने अमेरिकी डायरेक्टर विलियम फ्रीडकिन का कल यानी की सोमवार को निधन हो गया। 87 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। खबरों की माने तो बीते कुछ वर्षों से वो स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे।
प्रभावशाली निर्देशक थे फ्रीडकिन
निर्देशक की पत्नी ने बताया की उनकी सुबह मौत हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ दिनों पहले वो काम में व्यस्त थे। लेकिन उनकी हेल्थ एक दम से बिगड़ी। बता दें की फ्रीडकिन एक प्रभावशाली निर्देशक थे। जिन्होंने अमेरिका के सिनेमा को एक नया आकार प्रदान किया। लम्बे समय तक उनका नाम प्रभावशाली निर्देशकों की लिस्ट में आता था।
फिल्म ने जीते पांच ऑस्कर
डायरेक्टर विलियम फ्रीडकिन ने फ्रांसिस फोर्ड कोपोला और मार्टिन स्कोर्सेसे के साथ मिलकर साल 1970 में ‘द फ्रेंच कनेक्शन’ बनाई। इस फिल्म में जीन हैकमैन ने मुख्य भूमिका निभाई थी। ऐसे में इस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक और सर्वश्रेष्ठ चित्र के साथ पांच ऑस्कर मिले थे।
जिसके बाद साल 1973 में निर्देशक ने ‘द एक्सोरसिस्ट’ बनाई। फिल्म 12 साल की लड़की पर आधारित है। इस फिल्म को 10 ऑस्कर नॉमिनेशन मिले थे। जिसमें से इस फिल्म ने दो ऑस्कर अपने नाम किए। फिल्म के बहुत सारे सीक्वल भी बनाये गए है।