Big NewsChar Dham Yatra 2023

खुल गए बाबा केदार के कपाट, महादेव के जयकारों से गूंजा धाम, श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से की गई पुष्पवर्षा

केदारनाथ धाम के कपाट मंगलवार सुबह छह बजकर 20 मिनट पर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं।10 हजार से ज्यादा श्रद्धालु कपाटोद्घाटन की पावन बेला के साक्षी बने। इस दौरान श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई।

35 क्विंटल फूलों से सजाया गया था बाबा केदार का धाम

बता दें कपाटोद्घाटन के शुभ अवसर पर केदारनाथ मंदिर को 35 क्विंटल फूलों से सजाया गया था। कपाटोद्घाटन के दौरान गायक रूप कुमार राठौर और सुनली राठौर ने भजन प्रस्तुति दी। बाबा केदार के कपाट खुलने की प्रक्रिया सुबह पांच बजे से ही शुरू हो गई थी।

महादेव के जयकारों से गूंजा धाम

धार्मिक परम्पराओं के निर्वहन के साथ- साथ बाबा केदार की पंचमुखी भोग मूर्ति चल उत्सव विग्रह डोली में विराजमान होकर रावल निवास से मंदिर परिसर में पहुंची। वहां पहुंचकर रावल ने भक्तों को आशीर्वाद दिया।

इसके बाद रावल एवं श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के पदाधिकारियों की मौजूदगी में प्रशासन की ओर से केदारनाथ धाम मंदिर के कपाट खोले गए। कपाट खुलते ही धाम महादेव के जयकारों से गूंज उठा।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button