देहरादून : उत्तराखंड की धामी सरकार ने आज तीर्थपुरोहितों, पंडा समाजों और हक हकूकधारियों को बड़ी खुशखबरी दी। आज सभी जश्न मना रहे हैं। सरकार के फैसले से आज तीर्थपुरोहित, पंडा समाज और हक हकूकधारी खुश हैं और सरकार का धन्यवाद अदा कर रहे हैं। लंबे समय के इंतजार के बाद तीर्थपुरोहितों की मुराद पूरी हुई।
वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देवस्थानम बोर्ड भंग करने को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है। सीएम धामी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आप सभी की भावनाओं, तीर्थपुरोहितों, हक-हकूकधारियों के सम्मान एवं चारधाम से जुड़े सभी लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए श्री मनोहर कांत ध्यानी जी की अध्यक्षता में गठित उच्च स्तरीय कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर सरकार ने देवस्थानम बोर्ड अधिनियम वापस लेने का फैसला किया है।
आप सभी की भावनाओं, तीर्थपुरोहितों, हक-हकूकधारियों के सम्मान एवं चारधाम से जुड़े सभी लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए श्री मनोहर कांत ध्यानी जी की अध्यक्षता में गठित उच्च स्तरीय कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर सरकार ने देवस्थानम बोर्ड अधिनियम वापस लेने का फैसला किया है। pic.twitter.com/eUH3Tf1go1
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) November 30, 2021