मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कमांडो प्रमोद रावत की मौत फिलहाल एक रहस्य बनी हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मौत से पहले प्रमोद के आसपास के लोगों ने बताया की वह कुछ परेशान लग रहे थे। उसके कुछ ही घंटो बाद बैरक से प्रमोद का शव मिलता है।
परेशान बताए जा रहे थे प्रमोद
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बैरक परिसर में मौजूद कर्मचारियों का कहना है कि उन्होंने प्रमोद को टहलते हुए देखा था। उन्होंने प्रमोद से पूछा किस समय ड्यूटी पर जाना है। प्रमोद ने जवाब दिया दो बजे अभी इंतजार करना पड़ रहा है। इसके बाद वह अचानक अपनी बैरक में चले गए। दोपहर सवा दो बजे पता चला कि प्रमोद की गोली लगने से मौत हो गई है।
बता दें सीएम धामी को शुक्रवार को चंपावत जाना था। इससे पहले उनकी सुरक्षा टीम को गुरूवार को 11 बजे चंपावत के लिए ड्यूटी पर निकलना था। प्रमोद घर से तैयार होकर सुबह 11 बजे बैरक परिसर में पहुंच गए थे। बैरक पहुंचकर अचानक उन्हें पता चला कि 11 नहीं बल्कि दो बजे निकलना है। जिसके बाद प्रमोद वहीं पर टहलते हुए इंतजार करने लगे।
बैरक परिसर में मौजूद कर्मचारियों का कहना है कि प्रमोद को कभी ऐसे नहीं देखा था। वह शायद कुछ सोच रहे थे। उनसे पूछा भी गया कि क्यों टहल रहे हो तो उन्होंने मुस्कराते हुए कहा कि अब ड्यूटी का समय दो बजे हो गया है, ‘इसलिए टाइम काट रहा हूं।’
कमांडो की छुट्टी हो गई थी मंजूर
बता दें प्रमोद की दादी की पिछले साल मौत हो गई थी। वार्षिक श्राद्ध के लिए उन्हें पौड़ी के घर पर भागवत कराना था। इसके लिए उन्होंने 16 जून से छुट्टी मांगी हुई थी। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर के मुताबिक उनकी छुट्टी मंजूर भी हो गई थी।
उनके परिवार में भी कोई ऐसी दिक्कत नहीं बताई जा रही है। वहां मौजूद लोगों का कहना है कि जब प्रमोद टहल रहे तो कुछ परेशान लग रहे थे। लेकिन हो सकता है कि वह कुछ सोच रहे हों। मगर इन सब बातों को लेकर फिलहाल प्रमोद की मौत एक रहस्य बन गई है।
एसएसपी ने की अफवाह न फैलाने की अपील
एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने कहा कि कमांडो की छुट्टी एडवांस में मंजूर की जा चुकी थी। यदि उसने आत्महत्या की है तो यह कारण बिल्कुल नहीं हो सकता है। आगे उन्होंने कहा छुट्टी को लेकर प्रमोद परेशान थे ऐसी अफवाह सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही हैं। जो बिलकुल ठीक नहीं है।
एसपी सिटी को सौंपी मामले की जांच
एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि मामले में आत्महत्या या दुर्घटना दोनों पहलुओं पर जांच की जानी है। इसके लिए एसपी सिटी सरिता डोभाल को नियुक्त किया गया है। एसपी सिटी ही गोली लगने के कारणों की जांच पड़ताल करेगी।