Big NewsNational

कोर्ट ने दोषी के वकील से कहा- ठोस बात कहें, हमारे फैसले में कमी बताएं

Breaking uttarakhand newsनिर्भया मामले के गुनहगार अक्षय कुमार सिंह की पुनर्विचार याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू गई है. अक्षय के वकील डॉक्टर ए.पी सिंह ने सुनवाई शुरू होने पर कोर्ट से कहा कि उनके पास इस मामले में नए तथ्य हैं. उन्होंने कहा कि उनके मुवक्किल यानी अक्षय कुमार सिंह को मीडिया, पब्लिक और राजनीतिक दबाव में दोषी करार दिया गया है. उन्होंने सुनवाई के दौरान बहस करते हुए कहा कि दोषी ठहराया गया अक्षय गरीब और बेकसूर है.

दोषी के वकील ने कहा कि मृत्युदंड सजा देने की प्राचीण परंपरा है. फांसी से जुर्म खत्म होता है, अपराधी नहीं. उन्होंने यह भी कहा कि फांसी की सजा सुनाने से लगता नहीं कि अपराधी गुनाह करना छोड़ेंगे.

वहीं कोर्ट ने दोषी के वकील को कहा कि ठोस बात कहें और हमारे फैसले में क्या कमी है वो बताएं. कोर्ट में जजों की और वकील की दलीलें जारी है.

Back to top button