Big News : मुख्य शिक्षा अधिकारी ने 9 वीं और 11 वीं के बच्चों को ABVP के कार्यक्रम में शामिल होने के दे दिए आदेश, कांग्रेस हुई हमलावर - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

मुख्य शिक्षा अधिकारी ने 9 वीं और 11 वीं के बच्चों को ABVP के कार्यक्रम में शामिल होने के दे दिए आदेश, कांग्रेस हुई हमलावर

Yogita Bisht
4 Min Read
abvp

अल्मोड़ा से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां ABVP के कार्यक्रम में भीड़ बढ़ाने के लिए मुख्य शिक्षा अधिकारी ने 9 विद्यालयों के प्रधानाचार्य को शासकीय पत्र भेजकर कक्षा 9 और कक्षा 11 के छात्र-छात्राओं को एबीवीपी के होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आदेश जारी कर दिए। मामले के सामने आने का बाद कांग्रेस लगातार बीजेपी पर हमलावर हो रही है।

ABVP के कार्यक्रम में 9 वीं और 11 वीं के बच्चों को जाने के लिए मुख्य शिक्षा अधिकारी ने जारी कर दिए आदेश

अल्मोड़ा से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां मुख्य शिक्षा अधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी अल्मोड़ा ने जनपद के 9 विद्यालयों के प्रधानाचार्य को शासकीय पत्र भेजकर कक्षा 9 और कक्षा 11 के छात्र-छात्राओं को एबीवीपी के होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आदेश जारी किया है।

मामला सामने आन के बाद से कांग्रेस लगातार हमलावर हो रही है। पूरे मामले पर कड़ा हमला बोलते हुए उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आज लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन करने पर उतारू हो गई है ।

मुख्य शिक्षा अधिकारी के इस आदेश के बाद कांग्रेस हुई हमलावर

इस मामले में कांग्रेस लगातार हमलावर हो रही है। कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने कहा कि भाजपा को अपने गिरेबान में झांकने की जरूरत है। एक तरफ तो भारतीय जनता पार्टी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में बच्चों के इस्तेमाल का अनर्गल आरोप लगाती है।

वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड में अल्मोड़ा जनपद के मुख्य शिक्षा अधिकारी सरकारी पत्र जारी करते हुए 9 सरकारी विद्यालयों के प्रधानाचार्य को आदेश देते हुए देखे जा रहे हैं। जिसमें कक्षा 9 और 11 के मासूम बच्चों को भीड़ बढ़ाने के लिए एबीवीपी के कार्यक्रम में जबरन भेजे जाने की बात कही गई है।

दिन पर दिन गिर रहा है भारतीय जनता पार्टी का स्तर – गरिमा दसौनी

बच्चों को एबीवीपी के कार्यक्रम में शामिल होने वाले आदेश के सामने आने के बाद कांग्रेस की बीजेपी पर हमला बोल रही है। गरिमा दसौनी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का स्तर दिन पर दिन गिरता चला जा रहा है। अपने कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए और भीड़ बढ़ाने के लिए अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का इस्तेमाल निश्चित तौर पर निंदनीय है।

सरकारी अमला बन चुका है बीजेपी के हाथों की कठपुतली

मुख्य शिक्षा अधिकारी अल्मोड़ा के इस कृत्य की भर्त्सना करते हुए गरिमा दसौनी ने कहा कि आज पूरा सरकारी अमला किस तरह से भारतीय जनता पार्टी के हाथों की कठपुतली बन चुका है। दसौनी ने इस मामले में मुख्यमंत्री से अपेक्षा की कि वह तुरंत मामले का संज्ञान लें। इसके साथ ही उन्होंने जल्द से जल्द मुख्य शिक्षा अधिकारी को पद मुक्त करने की मांग की है।

इसके साथ ही कांग्रेस का कहना है कि उक्त प्रकरण अत्यंत शर्मनाक है। जिसकी शिकायत करते हुए मुख्य सचिव को उत्तराखंड कांग्रेस द्वारा ज्ञापन दिया जा रहा है। इस की एक प्रति महामहिम राज्यपाल को प्रेषित की जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक मुख्य शिक्षा अधिकारी का तबादला कर दिया गया है।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।