UttarakhandBig NewsUdham Singh Nagar

Rudrapur news: Rudrapur से सामने आया लव जिहाद का मामला, सच सामने आने पर युवक निकला तीन बच्चों का पिता

Udham singn nagar के Rudrapur से लव जिहाद का मामला सामने आया है। एक मुस्लिम समुदाय के युवक ने नाम और धर्म बदलकर हिन्दू युवती को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। गर्भवती होने पर युवक ने महिला का तीन बार गर्भपात कराया। जब युवक की पहचान खुली तो युवक शादीशुदा और तीन बच्चों का पिता निकला। युवती की शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है ।

धर्म और नाम बदलकर की दोस्ती

युवती रुद्रपुर ट्रांजिट कैंप की रहने वाले है। युवती ने पुलिस को शिकायत कर बताया कि उसकी मुलाकात शकील पुत्र सलीम निवासी बिचौला थाना भोट जनपद रामपुर यूपी के रूप में हुई। युवती की शकील से मुलाकात तीन साल पहले रुद्रपर में हुई थी। मुलाकात के दौरान युवक ने अपना नाम राहुल बताया था।

जबरन कराया युवती का गर्भपात

धार्मिक पहचान छुपाकर युवक युवती को शादी का झांसा देने लगा। इस दौरान दोनों के बीच शारीरक संबंध भी बने। युवती इस बीच तीन बार गर्भवती हुई। युवक ने महिला का जबरन गर्भपात करवा दिया। जिसके बाद आखिरी में महिला शादी के लिए अड़ गई। इस बीच जब युवती ने सोशल मीडिया पर युवक की आईडी राहुल नहीं बल्कि शकील नाम से देखी तो उसके होश उड़ गए।

धर्म बदलने का बनाया दबाव

पीड़िता ने जब युवक से इसके बारे में पूछा तो युवक ने कहा अगर वो अपने धर्म के बारे में सच बता देता तो वो उसके साथ कोई संबंध नहीं रखती। युवक ने बताया कि वो पहले से ही शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे भी हैं। अगर उसे उससे शादी करनी है तो पहले अपना धर्म बदलना होगा।

विरोध करने पर दी जान से मारने की धमकी

युवती के मना करने पर युवक उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देने लगा। पीड़िता ने बताया कि युवक के डर से उसका घर से बाहर निकलना तक बंद हो गया है। पुलिस ने युवती की शिकायत के बाद आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button