प्रदेश में इन दिनों लव जिहाद को लेकर लोगों में गुस्सा है। दस दिनों के भीतर एक के बाद एक कई मामले सामने आने से लोग आक्रोशित हैं। इसी बीच एक खुलासा हुआ है जिसने फिर से सबकी चिंताओं को बढ़ा दिया है। प्रदेश में लड़कियों को बहला-फुसलाकर ले जाने के मामलों में 50 % की बढ़ोतरी हुई है।
Love Jihad के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई टेंशन
देवभूमि उत्तराखंड में बीते दिनों से लव जिहाद के मामले सामने आने के बाद माहौल गरमाया हुआ है। इसी बीच चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। उत्तराखंड में लड़कियों को बहला-फुसलाकर ले जाने के मामले 50 % बढ़ गए हैं। प्रदेश में इस साल पांच महीनों में ही ऐसे 48 मुकदमे दर्ज हुए हैं। जबकि पिछले साल ऐसे 76 मामले सामने आए थे।
अब तक 48 मामले आए सामने
उत्तराखंड में लड़कियों को बहला-फुसलाकर ले जाने के अब तक 48 मामले सामने आए हैं। जबकि दर्जनभर से ज्यादा पिछले एक महीने में सामने आए हैं।
कई मामले तो ऐसे होते हैं जो पुलिस तक भी नहीं पहुंच पाते हैं। ऐसे में सामने आए आंकड़ों ने लोगों की टेंशन बढ़ा दी है। इस तरह के मामले सामने आने से पूरे प्रदेश में मुस्लिम समुदाय के प्रति गुस्से का माहौल है।
सीएम ने दिए स्थिति पर नजर रखने के निर्देश
प्रदेश में ये आंकड़े सामने आने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस अधिकारियों और इंटेलीजेंस अफसरों को स्थिति पर बारीकी से नजर रखने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही पुलिस ने अधिकारियों ने एलआईयू को हर स्थिति पर नजर रखने को कहा है।