13 मार्च से शुरू हो रहे विधानसभा के बजट सत्र इस बार हंगामेदार रहने वाला है। बजट सत्र में मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस सदन से लेकर सड़क तक राज्य के ज्वलंत मुद्दों को लेकर गरजती नजर आएगी। कांग्रेस मुद्दों को धार देने के लिए रविवार 12 मार्च को गैरसैंण में बैठक का आयोजन करेगी।
बजट सत्र के मुद्दों को धार देने के लिए कांग्रेस की बैठक आज
बजट सत्र में सरकार को घरने की तैयारियों में कांग्रेस जुट गई है। कांग्रेस ने बजट सत्र के मुद्दों को धार देने के लिए आज बैठक बुलाई है। गैरसैंण में इस बैठक का आयोजन किया जाएगा। संगठन स्तर पर पार्टी 13 मार्च को पहले ही गैरसैंण मार्च की घोषणा कर चुकी है।
सरकार के लिए भी परेशानी का सबब बने मुद्दों को उठायेगी कांग्रेस
विधानसभा सत्र के दौरान सत्ता पक्ष को सदन के भीतर घेरने की रणनीति कांग्रेस ने बना ली है। कांग्रेस विधानसभा सत्र के दौरान उन सभी मुद्दों पर आवाज बुलंद करेगी जो बीते कुछ महीनों से सरकार के लिए भी परेशानी का सबब बने हैं।
कांग्रेस इनमें सरकारी नौकरियों में भर्ती घोटालों का मुद्दा पार्टी जोर-शोर से उठा सकती है। इस से पहले भी कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे को सदन में उठा चुकी है। लेकिन हाईकोर्ट के सीटिंग जज की निगरानी में सीबीआई जांच की मांग अधूरी है।
बेरोजगार युवाओं पर हुए लाठीचार्ज और जोशीमठ आपदा मुद्दों को उठा सकती है कांग्रेस
कांग्रेस बेरोजगार युवाओं पर हुए लाठीचार्ज, जोशीमठ आपदा, अंकिता भंडारी हत्याकांड, सर्किल रेट बढ़ाए जाने, विकास प्राधिकरणों का मुद्दा, गैरसैंण की उपेक्षा के आरोप जैसे मुद्दे उठा सकती है। आज होने वाली बैठक में अंतिम तौर पर इन मुद्दों पर निर्णय लिया जाएगा।
कांग्रेस संगठन स्तर पर 13 मार्च को विधानसभा घेराव की हो चुकी है घोषणा
13 मार्च को विधानसभा घेराव की कांग्रेस संगठन स्तर पर घोषणा की है। इसके लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने प्रदेश के सभी बड़े नेताओं और संगठन से जुड़े पदाधिकारियों से गैरसैंण पहुंचने की अपील की है। कांग्रेस पार्टी सदन के भीतर ही नहीं बाहर भी अपना दमखम दिखाने की पूरी कोशिश करेगी।