19, अगस्त 2024 यानी सोमवार जिस दिन पूरा देश रक्षाबंधन मनाएगा उस दिन शाम को सबसे बड़ा और चमकीला सुपरमून निकलेगा। इसे ब्लू सुपरमून बुलाते हैं। इसी के साथ इसका एक विचित्र नाम भी है जिसे स्टरजियॉन मून कहते हैं।
किस समय दिखेगा चमकीला मून?
बताया जा रहा है कि स्टरजियॉन मून 19 अगस्त की रात करीब 11.55 बजे सबसे बड़ा और चमकीला दिखाई देगा। ब्लू सुपरमून दो प्रकार के होते हैं। पहला वो जो मंथली ब्लू मून होता है। ये हर हफ्ते दिखने वाला पूर्ण चांद है। दूसरा होता है सीजनल ब्लू मून यानी एक सीजन में दिखने वाले चार पूर्ण चंद्र से तीसरा वाला।
ये सीजन का तीसरा ब्लू मून
गर्मियों का सोल्टिस 20 जून को था। इसलिए पहला पूर्ण चंद्र 22 जून, फिर दूसरा 21 जुलाई को और तीसरा 19 अगस्त को हो रहा है। यानी ये सीजन का तीसरा ब्लू मून है। इसके बाद 18 सितंबर को हार्वेस्ट मून होगा। फिर 22 सितंबर को इक्वीनॉक्स।
स्टरजियॉन मून नाम क्यों पड़ा?
जानकारी के अनुसार, नेटिव अमेरिकन इलाका ग्रेट लेक्स में इन दिनों स्टरजियॉन मछलियां दिखाई पड़ती हैं। इसलिए इस समय निकलने वाले पूर्ण चंद्रमा का नाम स्टरजियॉन रखा गया है। कुछ जगहों पर इसे ग्रेन वाइल्ड राइस मून भी बुलाया जाता है।