देहरादून : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बरार स्क्वायर श्मशान घाट पहुंचकर CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसी के साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बरार स्क्वायर श्मशान घाट पहुंचे। सीएम धामी नेCDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसी के साथ विभिन्न देशों के रक्षा बलों के शीर्ष अधिकारियों ने बरार स्क्वायर श्मशान घाट पहुंचे और बिपिन रावत को आखिरी सलामी दी। वहीं फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनिन ने बरार स्क्वायर श्मशान घाट पहुंचे और श्रद्धांजलि अर्पित की।
वहीं जानकारी मिली है कि बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका की अस्थियां हरिद्वार लाई जाएगी और मां गंगा में विसर्जित की जाएगी। ये जानकारी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने सत्र के दौरान दी है।