जोया अख्तर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘द आर्चीज’ इन दिनों सुर्ख़ियों में बनी हुई है। फिल्म इस साल जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगी। दशाओं के बीच फिल्म को लेकर अलग ही क्रेज बना हुआ है।
ऐसे में फिल्म की कास्ट सुहाना खान, अगस्त्य नंदा, खुशी कपूर, वेदांग रैना, युवराज मेंदा और अदिति सेहगल की कुछ फोटोज और वीडियोस वायरल हो रही है। वीडियो में वो Independence Day के मौके पर मुंबई के एक रेस्टोरेंट में खाना सर्वे करते हुए दिखाई दिए।
रेस्टोरेंट में खाना किया सर्व
भारत की आजादी के मौके पर 15 अगस्त को ‘द आर्चीज’ की स्टारकास्ट ने मुंबई के एक लोकल रेस्टोरेंट में खाना सर्व किया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ से वायरल हो रहा है।
जिसमें शाहरुख़ खान की बेटी सुहाना खान, जाह्नवी कपूर की बहन खुशी कपूर लोगों को खाना सर्व करते हुए दिखाई दे रहे है। स्वतंत्रता दिवस को उन्होंने लोगों को खाना सर्व कर सेलिब्रेट किया।
वीडियो हुई वायरल
जहा ख़ुशी कपूर लोगों को मिठाई सर्व कर रही है। तो वहीं सुहाना वाइट सूट में लोगों को खाना परोस रही है। तो वहीं अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा भी लोगों को फ़ूड सर्व कर रहे है। सोशल मीडिया पर स्टारकिड्स की तस्वीरें वायरल हो रही है। सोशल मीडिया पर लोग स्टारकिड्स का ये अंदाज़ देख अपनी अपनी प्रतिक्रिएं व्यक्त कर रहे है।
इस दिन रिलीज़ होगी ‘द आर्चीज’
काफी वक्त से ‘द आर्चीज’ चर्चा में बनी हुई है। फिल्म अमेरिकन कॉमिक बुक सीरीज पर आधारित है। इस फिल्म से सुहाना, ख़ुशी अदि फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहे है। फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर इसी साल नवंबर पर रिलीज़ की जाएगी।