Pauri Garhwalhighlight

पौड़ी में फरासू के पास हुआ हादसा, अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा वाहन

उत्तराखंड में हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक के बाद एक सड़क हादसों से पूरा उत्तराखंड दहल गया है। शुक्रवार रात पौड़ी जिले में फरासू के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। फरासू के पास वाहन अनियंत्रित होकर 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरा।

पौड़ी में फरासू के पास हुआ हादसा

पौड़ी जिले में फरासू के पास एक वाहन अनियंत्रित होकर 50 मीटर गहरी खाई में गिर गया। बताया जा रहा है कि वाहन रुद्रप्रयाग की ओर जा रहा था और उसमें दो लोग सवार थे। घटना की जानकारी पर तुरंत एसडीआरएफ टीम मौके पर रवाना हुई। टीम मौके पर पहुंची तो उसने देखा कि वाहन खाई में पलट गया है जिसमें एक महिला और एक पुरुष बुरी तरह फंसे हुए थे।

SDRF ने कार सवार दोनों को किया रेस्क्यू

घटना स्थल पर पहुंचते ही एसडीआरएफ टीम ने जिला पुलिस के साथ मिलकर रेस्क्यू कार्य शुरू किया। खाई की गहराई, घना अंधेरा और अत्यधिक चुनौतीपूर्ण भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद भी टीम ने कुशलता से रोप और स्ट्रेचर का उपयोग करके दोनों व्यक्तियों को सुरक्षित बाहर निकाला।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button