Entertainmenthighlight

Thamma Advance Booking Day 1: थामा ने मचाया गदर!, एडवांस बुकिंग में कमा डाले इतने करोड़

Thamma Advance Booking Day 1: आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘थामा’ जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देगी। हॉरर कॉमेडी इस फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ है। इसी बीच 17 अक्टूबर से फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है। फिल्म को देखने के लिए लोगों के बीच काफी होड़ मची हुई है। जिसका नतीजा ये हुआ कि फिल्म एडवांस बुकिंग में धुआंधार कमाई कर रही है। चलिए जानते हैं फिल्म ने रिलीज से पहले प्री टिकट सेल में अब तक कितनी कमाई की है।

Thamma Advance Booking Day 1: एडवांस बुकिंग में थामा ने मचाया गदर

थामा फिल्म दिवाली की सबसे बड़ी रिलीज मानी जा रही है। ये फिल्म स्त्री, मुंज्या और भेड़िया आदि के साथ मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा है। इस फिल्म को आदित्य सरपोतदार द्वारा डायरेक्ट किया गया है।

हॉरर, कॉमेडी और रोमांस का ब्लेंड ये फिल्म दर्शकों को अपनी तरफ खींच रही है। फिल्म को लेकर फैंस की काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। 17 अक्टूबर को शुरू हुई फिल्म की एडवांस बुकिंग ने कुछ ही घंटों में धुआंधार कमाई कर ली है।

एडवांस बुकिंग में कमा डाले इतने करोड़

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक हिंदी 2डी फॉर्मेट में शनिवार सुबह 8 बजे तक ‘थामा’ के 20 हजार 645 टिकटों की प्री बुकिंग हुई है। तो वहीं तेलुगु 2डी में फिल्म के 36 टिकट बिके हैं। तो वहीं हिंदी आईएमैक्स 2 डी में 186 टिकट, हिंदी 4डीएक्स में इसके 11 टिकट प्री सेल हुए है। अब तक देशभर में ‘थामा’ के 20 हजार 878 टिकट एडवांस में बुक हो चुके हैं। वहीं बिना ब्लॉक सीटों के फिल्म ने अब तक 63.56 लाख और ब्लॉक सीटों के साथ 3.12 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

‘थामा’ पहले दिन कितना करेगी कलेक्शन

अनुमान लगाया जा रहा है कि थामा पहले दिन डबल डिजीट में कलेक्शन कर सकती है। फिल्म 17-22 करोड़ रुपए से ओपनिंक कर सककती है। बताते चलें कि फिल्म का हर्षवर्धन राणे की ‘एक दीवाने की दीवानियत’ से बॉक्स ऑफिर पर क्लैश होगा।

Back to top button