ChampawatBig News

आवारा कुत्तों का आतंक, 10 महिलाओं को काटकर किया घायल, क्षेत्र में दहशत

चंपावत जिले के लोहाघाट नगर में इन दिनों आवारा कुत्तों ने आतंक मचाया हुआ है. अभी तक आवारा कुत्ते कई लोगों को काटकर घायल कर चुके हैं. वहीं एक आवारा कुत्ते ने एक घंटे के भीतर 10 महिलाओं को काटकर घायल कर दिया.

कुत्ते के काटने से 10 महिलाएं घायल

गुरुवार सुबह एक आवारा कुत्ते ने एक घंटे के भीतर विक्षिप्त महिला समेत दस महिलाओं पर को काटकर घायल कर दिया. मौके पर पहुंचे कांस्टेबल हेम मेहरा के साथ ही स्थानीय लोगों ने बमुश्किल महिलाओं को कुत्ते के चंगुल से छुड़ाया. जिसके बाद महिलाओं को लोहाघाट के उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया.

ग्रामीणों ने नगर पालिका से की कुत्तों के आतंक से निजात दिलाने की मांग

घायल महिलाओं का कहना है कि अचानक एक सफ़ेद रंग के कुत्ते ने आकर बस स्टेशन और स्टेट बैंक के पास हमला कर सभी महिलाओं को घायल कर दिया. वहीं क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि नगर में जगह-जगह आवारा कुत्तों ने आतंक मचाया हुआ है. ग्रामीणों ने नगर पालिका लोहाघाट से आवारा कुत्तों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button