रजिस्ट्री फर्जीवाड़े मामले की जांच कर रही एसआईटी का कार्यकाल बढ़ा दिया गया है। एसआईटी का कार्यकाल चार महीने के लिए और बढ़ा दिया गया है। अब 28 फरवरी 2025 तक ये एसआईटी अस्तित्व में रहेगी।
मुख्य बिंदु
रजिस्ट्री फर्जीवाड़े की जांच कर रही SIT का बढ़ा कार्यकाल
रजिस्ट्री फर्जीवाड़े की जांच कर रही SIT का कार्यकाल चार महीने के लिए बढ़ा दिया गया है। बता दें कि अब तक एसआईटी की जांट में अब तक 30 मुकदमे दर्ज दर्ज किए जा सकते हैं। जबकि 20 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। मामले में अब भी जांच जारी है।
पिछले साल हुआ था रजिस्ट्री फर्जीवाड़े का खुलासा
बता दें कि रजिस्ट्री फर्जीवाड़े का खुलासा पिछले साल हुआ था। ये खुलासा तब हुआ था जब जिलाधिकारी एक जनसुनवाई कार्यक्रम में पहुंची थी। इस दौरान उन्हें पता चला था कि भू-माफियाओं ने बेशकीमती जमीनों के दस्तावेज में छेड़छाड़ कर उन्हें किसी और को बेच दिया है। जिसके बाद इस मामले की जांच की गई।