Chamolihighlight

बदरीनाथ हाईवे पर हादसा, दो वाहनों के टकराने से टेम्पो ट्रैवलर में लगी आग, यात्रियों में मची चीख-पुकार

चमोली से बड़ी खबर सामने आ रही है. बदरीनाथ हाईवे पर बदरीनाथ धाम से ऋषिकेश लौट रहे टेम्पो ट्रैवलर से अचानक धुंआ निकलने लगा. जिसे देख यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची.

यात्रियों से भरे टेम्पो ट्रैवलर में अचानक लगी आग

हादसा बुधवार का बताया जा रहा है. बदरीनाथ हाईवे पर यात्रियों के वाहन में अचनाक आग लग लगाई. धुंआ देख यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने वाहन में बैठे सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला और दूसरा यात्रियों से ऋषिकेश के लिए रवाना किया. बताया जा रहा है वाहन में ओडिशा के 15 श्रद्धालु सवार थे.

दोनों वाहनों के टकराने से हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार हाईवे पर टेम्पो ट्रैवलर से आगे एक और वाहन जा रहा था. अचानक आगे जाने वाले वाहन ने चढ़ाई पर ब्रेक लगा दिया. जिससे पीछे से आ रहे टेम्पो ट्रैवलर में भिड़ंत होने से आग लग गई. गनीमत रही हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button