highlightTehri Garhwal

टिहरी SSP तृप्ति भट्ट ने पति संग लगाए ‘थलकी बाजार’ गाने पर ठुमके, विभाग के कार्यक्रम में लगे चार-चांद

devbhoomi news

टिहरी गढ़वाल एसएसपी आईपीएस तृप्ति भट्ट और उनके पति के पहाड़ी गाने में डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को उत्तराखंड के लोगों खासा पसंद कर रहे हैं। बता दें कि टिहरी एसएसपी तृप्ति भट्ट के पति रितेश भट्ट, भारतीय राजस्व सेवा में सेवारत हैं. दोनों का एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्तराखण्ड लोक गीत पर डांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। लोग इस जोड़ी की वीडियो को खासा पसंद कर रहे हैं।

आपको बता दें कि उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा अयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में थलकी बाजार उत्तराखण्ड लोक गीत पर टिहरी की एसएसपी और उनके पति ने डांस किया। वर्दीधारी का एक अलग रुप देखने को मिला जो की लोगों को भा रहा है। एसएसपी पहाड़ी गाने पर जमकर ठुमके लगाती दिख रही हैं। वैसे तो खाकी की 24 घंटे ड्यूटी होती। वो बहुत कम समय खुद के लिए परिवार के लिए निकाल पाते हैँ। ऐसे में एसएसपी का ये अंदाज लोगों को और विभाग को भा गया। एसएसपी और उनके पति रितेश भट्ट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। एसएसपी तृप्ति भट्ट और उनके पति रितेश भट्ट के इस डांस को लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

आपको बता दें कि मूल रूप से अल्मोड़ा की रहने वालीं और वर्तमान में टिहरी गढ़वाल जिले की एस‌एसपी आईपीएस तृप्ति भट्ट द्वारा सोशल मीडिया पर इस वीडियो को अपलोड किया गया था जिसमे वो और उनके पति थल की बाजार गाने पर डांस कर रहे हैं। इस वीडियो को तृप्ति द्वारा अपने यूट्यूब चैनल पर 21 जुलाई 2021 को अपलोड किया गया है। इस नृत्य ने पूरे कार्यक्रम में ही चार चांद लगा दिए हैं।

https://youtu.be/XCuYUooXpS4

Back to top button