Tehri Garhwalhighlight

गाजियाबाद से आई कॉल का टिहरी पुलिस ने लिया संज्ञान, ऐसे बचाई बुजुर्ग महिला की जान

टिहरी की एक बुजुर्ग महिला के लिए टिहरी पुलिस फरिश्ता बनकर सामने आई है। गाजियाबाद से आई एक महिला के कॉल का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने गांव की बुजुर्ग महिला की जान बचाई ।

गाजियाबाद से आई कॉल के पुलिस ने लिया संज्ञान

मामला सोमवार रात का बताया जा रहा है। चंबा महिला हेल्प डेस्क प्रभारी की एसआई हेमलता को गाजियाबाद की एक महिला का फोन आया। महिला की पहचान विम्मी शर्मा पत्नी योगेंद्र शर्मा निवासी वसुंधरा गाजियाबाद के रूप में हुई। महिला ने फोन पर बताया कि देवरी मल्ली में उनकी बड़ी बहन सुशीला तिवाड़ी (70) घर पर अकेली रहती है। कुछ साल पहले उनके पति की मौत हो गई थी।

ऐसे बचाई बुजुर्ग महिला की जान

सुशीला तिवाड़ी की कोई संतान नहीं है और न ही आसपास कोई रिश्तेदार रहता है। महिला ने बताया की उनकी बहन की हालत गंभीर बनी हुई है। जिसके बाद महिला ने पुलिस को अपनी बड़ी बहन सुशीला का नंबर दे दिया। मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस की टीम मदद के लिए तत्काल बुजुर्ग के घर पहुंची।

इलाज के लिए बुजुर्ग महिला को पहुंचाया अस्पताल

पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर बिना किसी देरी के ग्रामीणों की मदद से बुजुर्ग को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंबा पहुंचाया। चिकित्सकों ने बताया कि बुजुर्ग का शुगर लेवल काफी हाई है जिस वजह से उनकी सांस की गति काफी कम हो गई थी। फिलहाल महिला की हालत सामान्य है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button