UttarakhandhighlightTehri Garhwal

Tehri: भूस्खलन होने से चार मकान ढहे, कई मवेशी घायल

Tehri बारिश ने प्रदेश के कई जिलों में तबाही मचाई हुई है। tehri में मंगलवार देर रात से बारिश का सिलसिला जारी है। वहीं टिहरी के बालगंगा तहसील के कोट गांव में भूस्खलन की खबर सामने आई है। भूस्खलन होने से कोट बूढ़ाकेदार (Budha Kedar)में पहाड़ी से मलबा गिरने से चार मकान ढहने की सूचना मिल रही है।

कई मवेशी घायल

टिहरी में भूस्खलन होने से कोट Budha Kedar में पहाड़ी से भरभराकर मलबा आ गिरा। हादसे में चार मकान ढहने की सूचना मिल रही है। गनीमत रही घरों में उस समय कोई मौजूद नहीं था। हादसे में पांच मवेशी घायल होने की सूचना सामने आ रही है। घटना की सूचना पाकर राजस्व विभाग और पशु चिकित्सा की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button