DehradunBig News

मूसलाधार बारिश ने बरपाया कहर : नदी में बही किशोरी, जांच में जुटी SDRF

उत्तराखंड में मानसून की बारिश ने कहर बरपाया हुआ है. पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों में हो रही भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वही राजधानी देहरादून में भी बारिश तबाही बनकर बरसी है. तोताघाटी की रहने वाली किशोरी बारिश में नहाने के दौरान पैर फिसलने से बिंदाल नदी में जा गिरी. युवती की तलाश में एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू अभियान चलाये हुए है.

नदी में बही किशोरी

घटना सोमवार की है. जानकारी के अनुसार किशोरी की पहचान फ़िज़ा (17) निवासी सत्तोवाली घाटी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है किशोरी अपने घर के बाहर बारिश में नहा रही थी। इसी दौरान किशोरी का पैर फिसल गया और वो बिंदाल नदी में जा गिरी. किशोरी की तलाश में पुलिस सर्चिंग अभियान चलाये हुए है. लेकिन खबर लिखे जाने तक किशोरी का कोई सुराग नहीं मिला है.

IMD ने इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 8 जुलाई को नैनीताल, बागेश्वर, देहरादून, पौड़ी, चमोली, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा और चंपावत के कुछ इलाकों में तेज बारिश की सम्भावना है। जिसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button