देहरादून के एक निजी स्कूल में कलावा पहनने पर छात्र के साथ मारपीट कर बच्चे का हाथ तोड़ने का मामला सामने आया है। मामले को लेकर छात्र के अभिभावक और हिंदू संगठन के लोगों ने जमकर बवाल काटा।
शिक्षकों ने पीट-पीटकर तोड़ दिया छात्र का हाथ
मामला रायवाला के हरिपुर कलां क्षेत्र के एएनडी पब्लिक स्कूल का है। अभिभावकों ने स्कूल के दो शिक्षकों पर कक्षा सात के छात्र पर मारपीट कर बच्चे का हाथ तोड़ने का आरोप लगाया है। जानकारी के मुताबिक अभिभावकों ने बताया की उनका बेटा माथे पर तिलक और हाथ में कलावा बांध कर स्कूल गया था। जिस वजह से शिक्षकों ने उसके साथ मारपीट कर दी।
अभिभावकों ने काटा जमकर बवाल
मामले को लेकर अभिभावकों के साथ-साथ हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों ने स्कूल पहुंचकर जमकर हंगामा काटा। जिसके बाद शिक्षकों की ओर से माफी मांगने के बाद ही मामला शांत हुआ। हालांकि मामले को लेकर स्कूल के प्रबंधक राजेंद्र दास ने स्पष्ट किया की स्कूल में सनातन पद्धति को बढ़ावा देने के साथ ही बच्चों को तिलक लगाने और कलावा बांधने के लिए प्रेरित किया जाता है।