Dehradunhighlight

उत्तराखंड। ऐसा है शिक्षा विभाग, टीचर की मौत के चार साल बाद किया ट्रांसफर

transfer

उत्तराखंड के शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली हमेशा ही सवालों के घेरे में रही है। हालिया वाक्या ऐसा है जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे।

दरअसल हाल में विभाग में टीचर्स के तबादले हुए हैं। इन तबादलों में एक शिक्षक बीरपाल सिंह कुंवर का भी तबादला किया गया है। रुद्रप्रयाग जिले की वार्षिक स्थानांतरण 22-23 की लिस्ट में बीरपाल सिंह कुंवर का नाम है।

संसद में अब ‘करप्ट’ शब्द का प्रयोग असंसदीय होगा, इन शब्दों को भी माना जाएगा गलत

आपको बता दें कि बीरपाल सिंह कुंवर का मौत को चार साल हो गए हैं। वो गंभीर रूप से बीमार थे और दुर्गम से सुगम में ट्रांसफर चाहते थे। अब उनकी मौत के बाद उनका ट्रांसफर लेटर निकला है।

शिक्षा विभाग के इस कारनामे की जानकारी मीडिया के जरिए जब विभाग के मंत्री धन सिंह रावत को लगी तो उन्होंने जांच के आदेश दिए। मंत्री जी ने तीन दिन के भीतर जांच रिपोर्ट मांगी है। अब मंत्री जी लापरवाही की बात भी मान रहें हैं और कार्रवाई का भरोसा भी दे रहें हैं।

https://youtu.be/1upAbmTzLuo

 

Back to top button