नैनीताल के बिंदुखत्ता से गुरु और शिष्य के रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. विद्यालय में शिक्षक ने 12 वीं की छात्र के साथ छेड़छाड़ की. परिजनों से शिकायत करने पर जब पीड़िता के परिजन स्कूल पहुंचे तो शिक्षक ने छात्रा के घर जाकर किशोरी और उसकी मां को धमकाना शुरू कर दिया. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
शिक्षक ने की छात्रा के साथ छेड़छाड़
मिली जानकारी के अनुसार बिन्दुखत्ता निवासी ने पुलिस को तहरीर दी है. तहरीर में उन्होंने बताया कि उनकी बेटी शास्त्रीनगर के एक शासकीय इंटर कालेज में 12वीं की छात्रा है. बीते आठ अक्टूबर को एक अध्यापक ने उनकी बेटी को बायोलेब में गलत तरीके से छूने की कोशिश की. घर आने के बाद छात्रा ने इसकी जानकारी अपनी ताई को दी.
शिकायत करने पीड़िता को दी धमकी
10 अक्टूबर को छात्रा की ताई इसकी शिकायत करने के लिए स्कूल पहुंची. लेकिन उस दिन उक्त अध्यापक अवकाश में था. आरोप है की 11 अक्टूबर को आरोपी शिक्षक अन्य शिक्षक के साथ पीड़ित छात्रा के घर पहुंचा. जहां आरोपी ने छात्रा और उसकी मां को धमकाया.
जांच में जुटी पुलिस
छात्रा के पिता ने पुलिस को इसकी तहरीर दी है. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है आरोपी स्कूल की अन्य छात्राओं के साथ पूर्व में भी अश्लील हरकत कर चुका है. बिंदुखत्ता चौकी इंचार्ज सोमेंद्र सिंह के अनुसार मामले की जांच जारी है. आरोप सही साबित होने के बाद आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.