हल्द्वानी में दो दिन पहले सड़क पर हुए गड्ढों के कारण एक शिक्षक की मौत हो गई थी। इस मामले में जिलाधिकारी वंदना सिंह ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं।
गड्ढों में गिरकर टीचर की मौत मामले में DM ने ले लिया बड़ा एक्शन
हल्द्वानी में दो दिन पहले गड्ढों में गिरकर एक टीचर की मौत हो गई। इस मामले को लेकर लोगों में आक्रोश है। अब इस मामले में डीएम वंदना सिंह ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं। इस सड़क हादसे की सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह जांच करेंगी।
विभाग दोषी पाया गया तो होगा केस दर्ज
शिक्षक की मौत मामले में अगर जांच में विभाग दोषी पाया जाता है तो मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई भी की जाएगी। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने गोला नदी और नंधौर नदी में पहले ही बरसात में तटबंध बह जाने के मामले में भी जांच के आदेश दे दिए हैं।
गड्ढों में गिरकर हुई थी टीचर की मौत
बता दें कि दो दिन पहले हल्द्वानी के ऊंचापुल के पास एक शिक्षक की मौत हो गई। 35 वर्षीय संजीव कुमार पंत रात करीब साढ़े नौ बजे ट्यूशन पढ़ाकर बाइक से घर लौट रहे थे। तभी ऊंचापुल स्थित व्हाइट हॉल स्कूल के पास उनकी बाइक हाईवे पर बने बड़े गड्ढे की चपेट में आ गई। इस हादसे में वो गंभीर रूप से घायल हो गए। आस-पास मौजूद लोग उन्हें अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।