बीते दिनों पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून के रजिस्ट्रार कार्यालय में औचक निरिक्षण किया था। जिसके बाद से कार्यालय में हड़कंप मचा हुआ था।
कार्यालय में दस्तावेजों के साथ छेड़खानी की बात सामने आई थी। मामले को लेकर सख्त रुख अपनाते हुए गुरुवार को सब रजिस्ट्रार के खिलाफ कार्रवाई की गई है।।

सब रजिस्ट्रार को किया निलंबित
रजिस्ट्रार कार्यालय में निरिक्षण के दौरान सीएम धामी ने तीन सदस्यीय एसआईटी का गठन कर पूरे मामले में जांच के आदेश दिए थे। इस कड़ी में गुरूवार को महानिरीक्षक निबंधन द्वार कार्रवाई करते हुए अनियमितताओं पाए जाने पर सब रजिस्ट्रार राम दत्त मिश्रा को निलंबित कर दिया गया है।