
देहरादून : देश के विधायी निकायों के पीठासीन अधिकारियों का दो दिवसीय सम्मेलन देहरादून में शुरू हो गया। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला संग सीएम और विधानसभा अध्यक्ष ने दीप प्रज्जवलित कर सम्मेलन का उदघाटन किया। इससे पहले ओम बिरला को पहाड़ी टोपी पहनाकर स्वागत किया गया साथ ही गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
देहरादून में आयोजित सम्मेलन के उद्घाटन के मौके पर कुमाऊं के छोलिया नृत्य की प्रस्तुति के बीच पारम्परिक ढंग से तिलक कर अथितियों का किया गया स्वागत। इस मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद रहे।
वहीं पीठसीन सम्मेलन के उद्घाटन के अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पीठासीन सम्मेलन में पहुंचने के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला औऱ विधानसभा अध्यक्ष सचिवों का आभार जताया. सीएम ने कहा कि पीठसीन सम्मेलन के आयोजन में उत्तराखंड का नाम भी शामिल हो गया है.
वहीं सीएम ने लोकसभा सत्र को बेहतर तरह से चलाने के लिए ओम बिरला की सरहाना की औऱ साथ ही उत्तराखंड विधानसभा सभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल की भी तारीफ की.सीएम ने कहा कि विधान सभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल सदन में तनाव के बीच भी बेहतर सयंम के साथ सदन की कार्यवाही चलाते हैं.
अपने राज्यों में भी ई-कैबिनेट और विधानसभा को पेपर लेस करें-सीएम
इस दौरान सीएम ने कहा कि उत्तराखंड विधान सभा पेपर लेस होने जा रही जिससे कागज की बचत होगी. सीएम ने अगली उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक की जानकारी देते हुए कहा कि अगली कैबिनेट ई-कैबिनेट होने जा रही है औऱ सभी राज्यों के प्रतिनिधियों से अपील की कि अपने राज्यों में भी ई-कैबिनेट और विधानसभा को पेपर लेस करें.