Big NewsDehradun

लच्छीवाला नेचर पार्क में भर-भराकर गिरा स्विमिंग पूल का पुश्ता, पर्यटकों में मची अफरा-तफरी

लच्छीवाला नेचर पार्क में गर्मी बढ़ने के साथ प्रदेश से ही नहीं बल्कि पड़ोसी राज्यों से भी पर्यटक घूमने के लिए आ रहे हैं। प्रकृति के साथ ही पर्यटक यहां स्विमिंग पूल का भी मजा लेते हैं। सोमवार को अचानक स्विमिंग पूल का पुश्ता भर-भराकर गिर गया। जिस से वहां मौजूद पर्यटकों में हड़कंप मच गया।

लच्छीवाला नेचर पार्क में टूटा स्विमिंग पूल का पुस्ता

जैसे-जैसे गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है दूर दराज व अन्य राज्यों से तमाम पर्यटक उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में पहाड़ों के मौसम का लुफ्त उठाने आने शुरू हो गए हैं। डोईवाला का लच्छीवाला नेचर पार्क भी पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है यही वजह है कि हर साल गर्मी के मौसम में बड़ी संख्या में पर्यटक यहां आते हैं।

dehradun

पर्यटकों की सुविधा को देखते हुए लच्छीवाला नेचर पार्क में स्विमिंग पूल को अच्छे और बेहतर ढंग से तैयार किया गया था। जिससे कि यहां आने वाले पर्यटक स्विमिंग पूल का लुफ्त उठा सके पर। लेकिन रविवार के दिन जब डोईवाला के लच्छीवाला नेचर पार्क में तमाम पर्यटकों की भीड़ स्विमिंग पूल में लुफ्त उठा रही थी तभी अचानक स्विमिंग पूल का पुश्ता भर-भराकर गिर गया।

पर्यटकों में मची अफरा-तफरी

लच्छीवाला नेचर पार्क में जिस वक्त ये घटना घटी उस वक्त पर्यटक गर्मी से राहत के लिए स्विमिंग पूल के अंदर मौजूद थे। अचानक स्विमिंग पूल का पुश्ता भर-भराकर गिरने से पर्यटकों में हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि किसी पर्यटकों कोई चोट नहीं पहुंची और एक बड़ी दुर्घटना घटने से बच गई।

dehradun
स्विमिंग पूल का टूटा पुश्ता————

स्विमिंग पूल का पुश्ता गिरने से वहां मौजूद पर्यटकों को में अफरा तफरी मच गई अच्छी वाला नेचर पार्क के कर्मचारियों ने तुरंत मौके की नजाकत को भापते हुए पुश्ते से आवाजही बंद कर दी है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button