राज्य गठन के बाद पहली बार प्रदेश में स्वास्थ्य चिंतन शिविर का आयोजन होने जा रहा है। दो दिवसीय शिविर का आयोजन 14 और 15 जुलाई को होना है। शिविर का आयोजन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया की अध्यक्षता में होगा।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री करेंगे अध्यक्षता
स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने वार्ता कर बताया कि उत्तराखंड के इतिहास में पहली बार पूरे देश के स्वास्थ्य मंत्रियों का चिंतन शिविर देहरादून में आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर आयुष्मान भारत योजना, राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम सहित कई विषयों पर वार्ता की जानी है। दो दिन तक चलने वाले चिंतन शिविर में देश के स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया अध्यक्षता करेंगे।
स्वास्थ्य पर किया जाएगा गहन मंथन
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पहली बार आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य पर गहन मंथन किया जाएगा। जिससे राज्यों को समन्वय स्थापित करते हुए स्वास्थ्य सेवाओं में एक दूसरे की मदद करने का मौका मिल सके। शिविर में स्वास्थ्य आला अधिकारियों सहित 36 राज्य एवं केन्द्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्री और आला अधिकारियों समेत 108 से अधिक प्रतिनिधि भाग लेंगे।