Entertainment

Sushmita Sen: हार्ट सर्जरी के बाद सुष्मिता ने किया कमबैक, तलवारबाजी के साथ आर्या 3 के शूट पर आई नजर

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन को पिछले महीने हार्ट अटैक आया था। जिसके बाद अभिनेत्री ने सर्जरी कराई थी। सुष्मिता अब रिकवरी के बाद शूटिंग पर लौट आई है। जल्द ही उनकी वेब सीरीज आर्या का पार्ट थ्री आने वाला है। जिसकी शूट के लिए वो सेट पर पहुंच गई है। शूटिंग के दौरान अभिनेत्री का सेट से ही एक वीडियो वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर साझा किया वीडियो

अभिनेत्री सोशल  मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। आए दिन सुष्मिता सोशल मीडिया पर अपने फैंस के लिए वीडियो और फोटो शेयर करती रहती हैं। हाल ही में सुष्मिता ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट से एक वीडियो साझा किया है। वीडियो में सुष्मिता  तलवारबाजी करती दिखाई दे रही हैं।

ट्वीटर पर वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने आर्या किरदार के बारे में लिखा ‘वो मतलबी है, वो  निडर है, वो वापस आ रही है। आर्या सीजन 3 की शूटिंग शुरू हो गई है।

हार्ट सर्जरी के बाद किया कमबैक

जानकारी के लिए बता दें की सुष्मिता को पिछले महीने हार्ट अटैक आया था। जिसकी जानकारी अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से दी थी। इंस्टाग्राम पर उन्होंने एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया था। हार्ट अटैक के बाद एक्ट्रेस की एंजियोप्लास्टी सर्जरी हुई। जिसके बाद अब अप्रैल में अभिनेत्री शूट पर लौट आई है।

वीडियो में सुष्मिता पूरी तरह से फिट दिखाई दे रही है। बता दें की सुष्मिता फिल्म ‘ताली’ में भी जल्द नज़र आने वाली है।कुछ समय पहले उन्होंने अपनी आने वाली  फिल्म ताली की डबिंग की थी। इस फिल्म में अभिनेत्री श्रीगौरी सावंत का रोल निभा रही हैं।

Back to top button