दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत(Sushant Singh Rajput) के निधन को करीब चार साल हो गए है। लेकिन आज भी वो अपने फैंस के दिलों में जिन्दा है। 14 जून, 2024 को अभिनेता की चौथी डेथ एनिवर्सरी (Sushant Singh Rajput 4th Death Anniversary) है। ऐसे में अभिनेता की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने सुशांत को एक बार फिर याद किया है। जहां उन्होंने अपनी केदरानाथ(Kedarnath) की यात्रा के दौरान भाई को याद किया।
Kedarnath धाम पहुंचीं सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता
श्वेता भाई सुशांत की डेथ एनिवर्सरी से पहले केदारनाथ धाम पहुंची। जहां की तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर साझा की। इस पोस्ट में उन्होंने सुशांत की केदारनाथ की फोटो भी शेयर की है। साथ ही अपने भाई के लिए इमोशनल पोस्ट भी लिखा है।
केदारनाथ दर्शन के दौरान सुशांत को किया याद
श्वेता ने अपनी केदारनाथ धाम की यात्रा की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। जहां वो एक फोटो में ध्यान लगाती हुई दिखाई दे रही है।
इसके साथ ही दूसरी फोटो में अघोरी संत से आशीर्वाद लेती नज़र आई। इसी अघोरी संत से सुशांत ने भी आशीर्वाद लिया था। इन फोटोज को श्वेता ने इंस्टाग्राम शेयर किया है और एक लम्बा छोड़ा नोट भी लिखा है।
उन्होंने लिखा, ‘आज एक जून है और जून की 14 तारीख को चार साल पहले हमने सुशांत को खो दिया। हम सब इसका जवाब दूध रहे है की इस दिन क्या हुआ था।’