Haridwarhighlight

कथित पत्नी ने किया था ऑडियो वायरल: सुरेश राठौर ने बताया AI जेनरेटेड, कार्रवाई की मांग

भाजपा से निष्कासित पूर्व विधायक सुरेश राठौर ने अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े चर्चित ऑडियो पर सफाई दी है। प्रेस क्लब हरिद्वार में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए राठौर ने ऑडियो को AI जेनरेटेड और फर्जी बताया।

सुरेश राठौर ने कि कथित पत्नी पर कार्रवाई की मांग

भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौर ने ऑडियो जारी करने वाली और उन पर आरोप लगाने वाली महिला उर्मिला सनावर पर भी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। राठौर का कहना है कि लगातार उनकी सामाजिक और राजनीतिक छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है। राठौर ने कहा कि कांग्रेस भी कोर्ट में साबित हो चुके मुद्दे को लेकर बेवजह राजनीति कर रही है।

ये भी पढ़ें: एक बार फिर चर्चाओं में आया अंकिता भंडारी हत्याकांड: वायरल वीडियो के बाद कांग्रेस ने किया सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

सुरेश राठौर को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा चुकी है BJP

बता दें कि सुरेश राठौर ज्वालापुर विधानसभा के पूर्व विधायक हैं। उर्मिला सनावर से दूसरी शादी करने और इसकी जानकारी प्रेस वार्ता कर जानकारी देने के बाद वे विवादों में आए थे। पहले पत्नी के ज़िंदा होते हुए दूसरी शादी करने और UCC के नियमों की अनदेखी करने के चलते भाजपा ने उन्हें पार्टी ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया था। राठौर से मतभेद के बाद महिला उर्मिला लगातार सोशल मीडिया पर आकर सुरेश और BJP के दूसरे नेताओं पर कई गंभीर आरोप लगा रही है।

ये भी पढ़ें: पूर्व भाजपा विधायक सुरेश राठौर की पत्नी के गंभीर आरोप, बोली चार साल से हो रहा है शोषण- VIDEO

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button