उत्तराखंड सरकार ने मंगलवार को विधानसभा में 5440 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश कर दिया है। वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अनुपूरक बजट पेश कर दिया है। इस दौरान सीएम धामी भी मौजूद रहे।
शीतकालीन सत्र के पहले दिन प्रदेश में सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 30 फीसदी क्षैतिज आरक्षण को लेकर उत्तराखंड लोक सेवा(महिलाओं के क्षैतिज आरक्षण) विधेयक 2022 सदन में पेश किया गया।
अंकिता भंडारी मसले पर घेरा
वहीं सदन के पहले ही दिन सरकार को विपक्ष के तीखे हमलों का सामना करना पड़ा है। अंकिता भंडारी हत्याकांड में अब तक वीआईपी के नाम का खुलासा न होने पर विपक्ष ने सरकार को आड़े हाथों लिया है। कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ को सत्र की शुरुआत में ही धरने पर बैठ गए। बेहड़ ने आरोप लगाया कि किच्छा में पुलिस व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है।
बाद में सत्र के दौरान भी कांग्रेस के कई विधायकों ने उधम सिंह नगर में बिगड़ती कानून व्यवस्था के मसले पर सवाल उठाए हैं।
मुन्ना सिंह ने अपनी ही सरकार को मुश्किल में डाला
सदन में एक समय ऐसा भी आया जब बीजेपी विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने अपनी ही सरकार को मुश्किल में डाल दिया। मुन्ना सिंह चौहान ने सदन में वन गुर्जरों से जुड़ा एक मसला उठाया। वन मंत्री सुबोध उनियाल इसका संतुष्ट करने वाला जवाब नहीं दे पाए।