Entertainment

Border 2: 27 साल बाद लौट रहा है फौजी, सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ का हुआ ऐलान

Border 2 Announcement: बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म बॉर्डर(Border) 1997 में रिलीज हुई थी। ये फिल्म उस वक्त दर्शकों द्वारा काफी पसंद की गई थी। ऐसे में अब इस फिल्म का सीक्वल बनने जा रहा है। मेकर्स ने फिल्म बॉर्डर 2 (Border 2) का ऐलान कर दिया है। दर्शक इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइडेट हो गए है। बता दें कि 27 साल बाद मेकर्स ने फिल्म के सिक्वल की घोषणा की है।

border

27 साल बाद Border 2 का हुआ ऐलान

एक बार फिर बॉर्डर 2 में भी सनी देओल नजर आएंगे। वॉर एक्शन फिल्म बॉर्डर 2 का ऐलान मेकर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर किया है।अनाउंसमेंट वीडियो में सनी देओल की वजनदार आवाज सुनाई दे रही है। 13 जून 1997 में फिल्म का पहला पार्ट रिलीज किया गया था। ऐसे में 27 साल बाद इसी दिन यानी 13 जून को ही फिल्म का सिक्वल बॉर्डर 2 का ऐलान किया गया है। सनी देओल ने भी फिल्म की अनाउंसमेंट वीडियो पोस्ट की है।

View this post on Instagram

A post shared by Sunny Deol (@iamsunnydeol)

Border 2 का अनाउंसमेंट टीजर जारी

अनाउंसमेंट वीडियो में सनी देओल की आवाज सुनाई दे रही है। जिसमें वो कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि, “27 साल पहले एक फौजी ने वादा किया था कि वो वापस आएगा. उसी वादे को पूरा करने हिंदुस्तान की मिट्टी को अपना सलाम कहने आ रहा है फिर से।” जिसके बाद बैकग्राउंड में फिल्म बार्डर का गाना ‘संदेशे आते हैं’ सुनाई देता है।

आयुष्मान खुराना होंगे Border 2 का हिस्सा

बॉर्डर 2 अनुराग सिंह द्वारा डायरेक्ट की जा रही है। सनी देओल के अलावा इस फिल्म में कौन से कलाकार नजर आएंगे इसकी अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नही आई है। हालांकि खबरें आ रही थी कि फिल्म में आयुष्मान खुराना मुख्य भुमिका में दिखाई दे सकते हैं। अक्टूबर से फिल्म की शूटिंग शुरू होने के चान्स है।

.

Back to top button