UttarakhandNainital

अभिनेता Sunil Shetty पहुंचे उत्तराखंड, जंगल सफारी का लिया आनंद

बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी(Sunil Shetty) बीते दिन उत्तराखंड पहुंचे। जहां वो काशीपुर में रविवार को एक कार्यक्रम में शामिल हुए। जिसके बाद आज सोमवार को अभिनेता ने जंगल सफारी(Jungle Safari Ramnagar) का आनंद लिया। अभिनेता को देख जिप्सी चालकों ने उनके साथ सेल्फी ली।

जंगल सफारी का लिया आनंद sunil shetty enjoyed jungle safari in ramnagar

बता दें कि सुनील शेट्टी बीते दिन रविवार को एक कार्यक्रम में शामिल होने उत्तराखंड आए। जिसके बाद सोमवार की सुबह अभिनेता तराई पश्चिमी वन प्रभाग के फाटो जोन में सफारी करने गए। अभिनेता को देख वहां उनके चाहने वालों की भीड़ जमा हो गई।

ये भी पढ़े:- देहरादून में Sunny Deol ने Border 2 की शूटिंग की शुरू, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

फैंस के साथ खिंचवाई फोटो

अभिनेता ने भी अपने फैंस को निराश नहीं किया। नेचर गाइड में जिप्सी चालकों के साथ सुनील शेट्टी ने फोटो भी खिंचवाई। साथ ही उन्होंने अपना जंगल का अनुभव भी अभिनेता के साथ साझा किया। खबरों की माने तो अभिनेता को जंगल सफारी के दौरान वन्यजीव दिखे। जंगल सफारी के बाद अभिनेता अपनी मंजील की ओल निकल पड़े।

Uma Kothari

उत्तराखंड की डिजिटल मीडिया से जुड़ी युवा पत्रकार उमा कोठारी इस समय खबर उत्तराखंड.कॉम के साथ काम कर रही हैं। उमा अलग-अलग बीट पर खबरें लिखती हैं, जिनमें देश-दुनिया की राजनीतिक गतिविधियों की अहम खबरें, मनोरंजन, खेल और ट्रेंड से जुड़ी अपडेट शामिल हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम करते हुए वे ट्रेंड और तथ्य दोनों का संतुलन बनाए रखती हैं, ताकि पाठकों तक सही और ज़रूरी जानकारी पहुंचे।
Back to top button