Uttarakhandhighlight

नवंबर में शुरू होगा गन्ना पेराई सत्र, मंत्री ने मिलों को दिए अपने संसाधनों से 65 % भुगतान करने के निर्देश

उत्तराखंड में इस साल नवंबर के पहले सप्ताह से गन्ना पेराई सत्र शुरू होने जा रहा है। गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री सौरभ बहुगुणा ने निर्देश दिए हैं कि चीनी मिलें किसानों को 65 प्रतिशत गन्ना मूल्य भुगतान अपने संसाधनों से करेंगी।

65% गन्ना मूल्य भुगतान अपने संसाधनों से करेंगे मिल

मंत्री सौरभ बहुगुणा ने अधिकारियों और मिल प्रबंधन के साथ बैठक कर पेराई सत्र की तैयारियों की समीक्षा की। मंत्री ने कहा कि मिलें 65 प्रतिशत भुगतान अपने स्तर से करें, ताकि किसानों को समय पर धनराशि मिल सके।

31 अक्टूबर तक रखरखाव का काम पूरा करने के दिए निर्देश

गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री सौरभ बहुगुणा ने निर्देश दिए कि सभी मिलें 31 अक्टूबर तक मरम्मत और रखरखाव का काम पूरा करें, ताकि पेराई सत्र के शुभारंभ में किसी प्रकार की अड़चन न आए।

ये भी पढ़ें: हरिद्वार में फिर घुसा हाथियों का झुंड: आठ जंगली हाथियों ने मचाया हड़कंप, खेतों में बरपाया कहर

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button