Big NewsHaridwarPolitics

हरकी पैड़ी पर कॉरिडोर बनाने का सुब्रमण्यम स्वामी ने किया विरोध, कहा- कॉरिडोर बनाने का कोई औचित्य ही नहीं

हरकी पैड़ी को लेकर सुब्रमण्यम स्वामी का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने इस कॉरिडोर को बनाने का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि कॉरिडोर बनाने का कोई औचित्य ही नहीं है। अच्छी सड़कें बन जाए बस इतना ही काफी है।

सुब्रमण्यम स्वामी ने किया हरकी पैड़ी पर कॉरिडोर बनाने का विरोध

हाल ही में सरकार ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तर्ज पर हरकी पैड़ी पर कॉरिडोर बनाने की घोषणा की थी। जिसको लेकर अब विरोध भी देखने को मिल रहा है। पूर्व कानून मंत्री डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी ने हरकी पैड़ी पर कॉरिडोर बनाने का विरोध किया है।

उन्होंने कहा कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तर्ज पर हरकी पैड़ी को कॉरिडोर के रूप में विकसित करने का कोई औचित्य नहीं है। अच्छी सड़कें बनें इतना ही बहुत है।

कॉरिडोर बनाने का नहीं कोई औचित्य 

पूर्व कानून मंत्री डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि हरिद्वार में हरकी पैड़ी पर कॉरिडोर बनाने का कोई औचित्य ही नहीं है। रविवार को हरिद्वार स्थित अटल बिहारी राज्य अतिथि गृह में पत्रकारों से वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि कॉरिडोर बनाने की जानकारी संज्ञान में आई है। 

हरिद्वार में कॉरिडोर बनाने का कोई औचित्य ही नहीं है। केवल अच्छी सड़कें ही काफी हैं। क्योंकि वाराणसी में भी कॉरिडोर बनने से लोग दुखी हैं

हरकी पैड़ी पर कॉरिडोर बनाना पवित्र भूमि को ठेस पहुंचाने के बराबर

डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि वाराणसी में भी कॉरिडोर के बनने से लोग दुखी हैं। इसके लिए कई मंदिरों को तोड़ना पड़ा। ऐसा कुछ भी यहां ना हो इसलिए मैं इसका विरोध करता हूं।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों ने भी इस योजना के बारे में सोचा है मुख्यमंत्री उन्हें समझाएं। मुख्यमंत्री उन अधिकारियों को समझांए कि ये करना पवित्र भूमि को ठेस पहुंचाने के बराबर होगा।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button