उत्तराखंड विधानसभा बजट के दूसरे दिन विधानसभा की कार्यवाही देखने के लिए एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय मेहरावना (चकराता) के बच्चे पहुंचे. इस दौरान छात्र-छात्राओं ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी मुलाकात की.
विधानसभा की कार्यवाही देखने पहुंचें स्कूली बच्चे
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बुधवार को विधानसभा देहरादून में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय मेहरावना (चकराता) के विद्यार्थियों ने मुलाकात की. इसके बाद छात्र-छात्राओं ने विधानसभा में विधानसभा सत्र में हो रही विभिन्न गतिविधियों को देखा. मुख्यमंत्री धामी ने सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.
बच्चों ने सीएम धामी को भेंट किया स्केच
बच्चों ने सीएम धामी को मुख्यमंत्री का स्केच भेंट किया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बच्चों को जानकारी देते हुए कहा कि युवाओं को इस बात की पूरी जानकारी होनी चाहिए कि लोकतंत्र में विधायिका, न्यायपालिका, कार्यपालिका कैसे काम करती हैं. सीएम ने उम्मीद जताई कि बच्चे विधानसभा की कार्यवाही देखकर एक नया अनुभव लेकर जाएंगे.