highlightPauri Garhwal

गुरुजी के लिए फिर सड़कों पर उतरे छात्र-छात्राएं, कल बीईओ कार्यालय में जड़ेंगे ताले

khabar ukपौड़ी: शिक्षको की कमी से जूझ रहे राजकीय इंटर कॉलेज बैजरो में हालात अब भी नहीं सुधरे हैं। ऐसे में एक बार फिर से छात्र-छात्राओं को मजबूरन सड़को पर प्रदर्शन करना पड़ा। जबकि कुछ दिन पूर्व ही छात्र-छात्राओं ने अपना ये आंदोलन शिक्षा निदेशालय और सरकार द्वारा शिक्षकों को जल्द नियुक्त करने के अश्वासनों के बाद कुछ दिनों के लिए स्थगित कर दिया था।

शिक्षकों की नियुक्ति न होने से एक बार फिर से छात्र-छात्राओं और अभिभावको ने आंदोलन की राह पकड़ ली है। स्कूली छात्रों ने जमकर सड़कों में नारेबाजी कर अपना विरोध जताया तो, अभिभावकों ने अब खंड शिक्षा अधिकारी कार्यलाय में तालाबन्दी का निर्णय लिया है। अभिभावकों का कहना है की छात्रों का पठन-पाठन शिक्षकों की कमी से पूरा नहीं हो पा रहा है और छात्र अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं। तय किया गया कि सोमवार को खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में तालाबन्दी की जायेगी और हालात यही रहे तो आंदोलन की ये लहर मुख्यालय तक भी पहुंचेगी। राजकीय इंटर कॉलेज में अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, राजनीतिशास्त्र, जीव विज्ञान समेत 7 पद रिक्त चल रहे हैं, जिससे छात्रों का पठन-पाठन पूरी तरह से बाधित हो रहा है। शिक्षा निदेशालय को शिक्षकांे की कमी से पहले ही पत्र भेज अवगत करवाया जा चुका है, जिस पर जल्द नई नियुक्ति का आश्वासन ही मिला है, लेकिन नियुक्ति नहीं की गई।

Back to top button