Big NewsChamoli

Uttarakhand college news: छात्रों ने लगाया कॉलेज प्रबंधन पर रिजल्ट में गड़बड़ी का आरोप, पेट्रोल लेकर छत पर चढ़े छात्र

Uttarakhand college news: चमोली के राजकीय महाविद्यालय गोपेश्वर में पिछले दो हफ्ते से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र आंदोलन कर रहे हैं। छात्रों का आरोप है कि छात्र-छात्राओं के परीक्षाफल में गड़बड़ी की गई है।

रिजल्ट में गड़बड़ी करने के लगाए आरोप

छात्रों का कहना है कि कई छात्र-छात्राओं के परीक्षाफल में गड़बड़ी की गई है। परीक्षा देने के बाद भी कई छात्रों को फेल किया गया है। श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय (Sridev Suman University) प्रशासन की ओर से परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी की गई है। जिसका खामियाजा छात्र-छात्राओं को भुगतना पड़ रहा है।

पेट्रोल लेकर छत पर चढ़े छात्र

आंदोलन के बीच मंगलवार को छात्र उग्र हो गए। इस दौरान तीन छात्र और एक छात्रा महाविद्यालय के मुख्य प्रशासनिक भवन के छत पर पेट्रोल लेकर चढ़ गए। इस दौरान उन्होंने अपने ऊपर भी पेट्रोल छिड़क लिया।

आत्मदेह की दी चेतावनी

छात्रों ने कॉलेज प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए आत्मदेह की चेतावनी दी। छात्रों ने कहा कि जब तक प्रशासन का कोई अधिकारी आकर उनसे बात नहीं करेगा तब तक वे छत से नीचे नहीं उतरेंगे।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button