highlightUttarakhand

Uttarakhand news: प्रदेश में विवि और कॉलेजों में दो हफ्तों में होंगे छात्रसंघ चुनाव, शिक्षा मंत्री ने दिए निर्देश

Uttarakhand news: प्रदेश के इस साल सभी विश्वविद्यालय परिसरों एवं महाविद्यालयों में दो हफ्तों के अंदर ही छात्रसंघ के चुनाव होंगे। इसके लिए शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने आदेश दिए हैं।

दो सप्ताह के भीतर ही संपन्न होंगे छात्रसंघ चुनाव (Student union election)

प्रदेश में विश्वविद्यालय परिसरों एवं महाविद्यालयों में इस साल दो हफ्तों के भीतर ही छात्रसंघ चुनाव (Student union election) संपन्न कराए जाएंगे। इसके लिए अधिकारियों को उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने निर्देश दिए हैं। बता दें कि चुनाव की तिथि विश्वविद्यालय के कुलपति से बातचीत के बाद तय की जाएगी।

एक ही दिन कराए जाएंगे छात्रसंघ चुनाव

प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों एक ही दिन छात्रसंघ चुनाव (student union election) कराए जाएंगे। इसके साथ ही शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने प्रदेश के शैक्षिक सत्र को नियमित किए जाने के लिए भी कुलपतियों को निर्देश दिए हैं। बता दें कि ये निर्देश शिक्षा मंत्री ने शनिवार को विधानसभा स्थित सभाकक्ष में उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान दिए।

एक प्रवेश, एक परीक्षा, एक परिणाम, एक दीक्षांत व एक चुनाव

उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक के दौरानशिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कुलपतियों एवं उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों को एक प्रवेश, एक परीक्षा, एक परिणाम, एक दीक्षांत व एक चुनाव के फार्मूले के तहत प्रदेश के राजकीय विश्वविद्यालयों में शैक्षिक सत्र नियमित करने के निर्देश दिए।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button