Uttarakhand college news: उत्तराखंड में छात्र संघ चुनाव की तिथि की घोषणा कर दी गई है। प्रदेशभर के कॉलेजों में सात नवंबर को छात्र संघ चुनाव होंगे। इसके लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं।
सात नवंबर को होंगे प्रदेशभर में छात्र संघ चुनाव (Uttarakhand Student Union Elections)
उत्तराखंड के सभी कॉलेजों में छात्र संघ चुनाव (Uttarakhand Student Union Elections) सात नवंबर को होंगे। इसके लिए बुधवार को उच्च शिक्षा निदेशालय आदेश जारी कर दिए हैं। जारी आदेश के मुताबिक प्रदेशभर के सभी कॉलेजों में एक ही दिन छात्र संघ चुनाव संपन्न किए जाएंगे।
शिक्षा मंत्री ने जल्द से जल्द चुनाव कराने के दिए थे निर्देश
बता दें कि कुछ दिन पहले ही उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत प्रदेश में जल्द से जल्द छात्र संघ चुनाव (Student Union Elections)कराने के लिए निर्देश दिए थे। इसके बाद उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. सीएस सूंठा ने सभी शासकीय व अशासकीय कॉलेज के प्राचार्यों को चुनाव कराने का आदेश भेज दिया है।
गढ़वाल विवि के इन कॉलेजों में होंगे चुनाव
गढ़वाल विश्व विद्यालय के परिसरों में तो छात्रसंघ चुनाव (Student Union Elections) संपन्न हो चुके हैं। लेकिन इस से संबद्ध महाविद्यालयों में अभी चुनाव होने बाकी हैं। गढ़वाल विवि से संबंद्ध डीएवी, डीबीएस, एमकेपी, एसजीआरआर कॉलेज में भी राज्य सरकार की तिथि पर ही छात्रसंघ चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। इसके साथ ही कुमाऊं यूनिवर्सिटि के सभी कॉलेजों में भी इसी दिन चुनाव होंगे।