Dehradun : छात्र संघ चुनाव : आपस में भिड़े डीएवी कॉलेज के छात्र संगठन, जमकर चले लात-घूंसे, भारी पुलिस बल तैनात - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

छात्र संघ चुनाव : आपस में भिड़े डीएवी कॉलेज के छात्र संगठन, जमकर चले लात-घूंसे, भारी पुलिस बल तैनात

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
CHATRON KI LADAYI आपस में भिड़े डीएवी कॉलेज के छात्र संगठन

डीएवी कॉलेज में फर्जी आईकार्ड बांटने का आरोप लगाते हुए एबीवीपी और आर्यन संगठन के छात्रों की भिड़ंत हो गई। दोनों संगठन के छात्रों के बीच जमकर लात-घूसे चले।

आपस में भिड़े डीएवी कॉलेज के छात्र संगठन

मामला गर्माता देख पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और पुलिस को लाठीचार्ज तक करना पड़ा। लाठीचार्ज के बाद सभी छात्र मुख्य गेट पर एकत्र होकर कॉलेज में प्रवेश करने की जिद पर अड़ गए। हालांकि पुलिस केवल वोटरों को ही प्रवेश करने की अनुमति दे रही है।

कॉलेज प्रशासन ने पकडे फर्जी आईकार्ड

बता दें कॉलेज प्रशासन ने भी कुछ फर्जी आईकार्ड पकड़े हैं। एसपी सिटी सरिता डोबाल भी मौके पर पहुंची। जानकारी के मुताबिक एसपी सिटी का कहना है कि इन छात्रों पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।