डीएवी कॉलेज में फर्जी आईकार्ड बांटने का आरोप लगाते हुए एबीवीपी और आर्यन संगठन के छात्रों की भिड़ंत हो गई। दोनों संगठन के छात्रों के बीच जमकर लात-घूसे चले।
आपस में भिड़े डीएवी कॉलेज के छात्र संगठन
मामला गर्माता देख पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और पुलिस को लाठीचार्ज तक करना पड़ा। लाठीचार्ज के बाद सभी छात्र मुख्य गेट पर एकत्र होकर कॉलेज में प्रवेश करने की जिद पर अड़ गए। हालांकि पुलिस केवल वोटरों को ही प्रवेश करने की अनुमति दे रही है।
कॉलेज प्रशासन ने पकडे फर्जी आईकार्ड
बता दें कॉलेज प्रशासन ने भी कुछ फर्जी आईकार्ड पकड़े हैं। एसपी सिटी सरिता डोबाल भी मौके पर पहुंची। जानकारी के मुताबिक एसपी सिटी का कहना है कि इन छात्रों पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।